प्रधानमंत्री आज करेंगे प्रयागराज में हजारों करोड़ की योजनाओं लोकापर्ण, सीएम ने तैयारियां परखीं

20
Prime Minister will inaugurate schemes worth thousands of crores in Prayagraj today, CM examined the preparations
सीएम योगी प्र संगम नोज भी पहुंचे जहां पीएम मोदी शुक्रवार को पूजन अर्चन करेंगे।

प्रयागराज। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार पूरी तन्मयता से जुटी है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री महाकुंभ के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने प्रयागराज पहुंच रहे, पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार शाम को सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ के मद्देनजर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वह संगम नोज भी पहुंचे जहां पीएम मोदी शुक्रवार को पूजन अर्चन करेंगे। उन्होंने यहां पीएम मोदी के भ्रमण की पूरी रूपरेखा को समझा और अधिकारियों से सही से कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए कहा।

यहां की व्यवस्थाएं भी देखीं

मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल, अक्षय वट, सरस्वती कूप, लेटे हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां भी तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही सेक्टर वन परेड में बनाए गए 100 बेड के अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। महाकुंभ को देखते हुए चिकित्सा परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा इस अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ने यहां इमरजेंसी वार्ड, इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू), ओपीडी के साथ ही वेटिंग एरिया, मुख्य वार्ड, फीमेल वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड और ऑपरेशन थिएटर का गहन निरीक्षण किया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। यहां कुल 381 डॉक्टर्स को तैनात किया गया है, जिसमें फिजीशियन, सर्जन, गायनेकोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक्स समेत अन्य शामिल हैं। 10 बेड के आईसीयू को कैंट बोर्ड संचालित करेगा, जिसमें मेदांता के डॉक्टर्स का भी सहयोग रहेगा।

संगम नोज का किया स्थलीय निरीक्षण

अस्पताल से सीएम सीधा किला घाट पहुंचे जहां उन्होंने नव निर्मित जेटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान व अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। यहां से सीएम संगम नोज पहुंचे, जहां शुक्रवार को पीएम मोदी पूजन अर्चन करेंगे। उन्होंने यहां स्थलीय निरीक्षण किया। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने उन्हें पीएम मोदी के क्रूज से भ्रमण को लेकर सभी तैयारियों के विषय में विस्तृत से जानकारी दी। सीएम ने सभी व्यवस्थाओं को देखा और सभी पैरामीटर्स का ध्यान रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। वह काफी देर यहां रुके और गंगा की निर्मल धारा को निखारते रहे।

साफ पानी के जियो ट्यूब तकनीक

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को साफ और भरपूर्ण पानी मिले, इसके लिए व्यवस्थाएं अच्छी की जा रही है। नालों को पानी को शोधित करके ही नदी में छोड़ा जा रहा है। नालों को डायरेक्ट गिरने से रोका जा रहा है। इसी की जानकारी के लिए गुरुवार को सीएम सरस्वती कूप के दर्शन कर प्राधिकरण ऑफिस पहुंचे, जहां से उन्हों सेक्टर 6 में एसटीपी सलोरी ड्रेन द्वारा जियो ट्यूब विधि से शोधन कार्य का निरीक्षण किया। जियो ट्यूब एक नई तकनीक है जिसके माध्यम से सीवर और नालों का पानी एसटीपी में भेजा जाता है। इन ट्यूब में ही 50 से 60 प्रतिशत बीओडी कम हो जाता है। शहर के जो 22 अनटैप्ड नाले थे, इसके माध्यम उनको ट्रीट करके नदी में छोड़ा जाएगा। इसका ट्रायल रन शुरू हो चुका है। एक जनवरी से यह पूरी क्षमता से कार्य करना शुरू कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here