लखनऊ। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की जनपद लखनऊ शाखा के चुनाव को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। यह चुनाव तब और विवादों में आ गया जब एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री ने जनपद लखनऊ शाखा के जिला मंत्री की आपत्ति पर कार्यकारी अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसे विवादित करार देते हुए 6 दिसम्बर, 2024 को प्रस्तावित चुनाव को स्थगित कर एक सप्ताह के अन्दर संयुक्त रूप से जनपद लखनऊ शाखा के सदस्यों की आम सभा बुलाकर जनपद शाखा लखनऊ के लिए नई तिथि की घोषणा के निर्देश दिए गए थे।
वहीं अमल न करने की दशा में डी०पी०ए० जनपद शाखा लखनऊ को तत्काल प्रभाव से भंग किया कर दिया गया। बात तब और बिगड़ गई जब आनन-फानन में बुधवार यानि चार दिसम्बर, 2024 को ही डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जनपद लखनऊ शाखा का चुनाव संपन्न करा लिया गया और पदाधिकारी निर्वाचित कर दिए गए। वहीं अब निर्वाचित पदाधिकारियों को लेकर बलरामपुर अस्पताल के विज्ञान भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी तय कर दिया गया।
चुनाव को यूं बताया गया विवादित
एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री की तरफ से जनपद शाखा लखनऊ के संगठन के अध्यक्ष/मंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि डी०पी०ए० जनपद शाखा लखनऊ का पत्र डी०पी०ए०/लखनऊ/शिविर/12/03 दिनाक 03.12.2024 मुझे दिनांक 04.12.2024 को प्राप्त हुआ। मैंने अपने पत्र डी०पी०ए०यू०पी०/2024/25 दिनांक 02.12.2024 के द्वारा जनपद शाखा लखनऊ के अध्यक्ष द्वारा घोषित 06.12.2024 के चुनाव में जिला मंत्री लखनऊ द्वारा आपर्ति दर्ज किये जाने के दृष्टिगत
कार्यकारणी के पत्र को नजर अंदाज
जनपद शाखा लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कपिल वर्मा के पत्र दिनांक 27.11.2024 को निरस्त करते हुये जनपद शाखा लखनऊ के अध्यक्ष और मंत्री से अपेक्षा की थी कि दिनांक 06. 12.2024 को प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम (जो विवादित है) को स्थगित कर एक सप्ताह के अन्दर सयुक्त रूप से जनपद के सदस्यों की आम सभा बुलाकर जनपद शाखा लखनऊ के चुनाव के लिए नई तिथि की घोषणा करने की अपेक्षा की थी। परन्तु जनपद शाखा लखनऊ के अध्यक्ष द्वारा प्रदेश कार्यकारणी के पत्र को नजर अंदाज करते हुये जनपद शाखा लखनऊ का चुनाव दिनाक 06.12.2024 को ही कराने पर अडिग है।
चुनाव को निष्पक्ष कराना
प्रदेश कार्यकारणी का उद्देश्य जनपद शाखा लखनऊ के चुनाव को निष्पक्ष कराना मात्र है। जनपद अध्यक्ष जी ने कहा है कि कपिल वर्मा द्वारा दिनांक 18.10.2024 को मुझे फोन पर दिनाक 14.10 2024 की जनपद लखनऊ की कार्यकारणी की बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी दी गई थी। महोदय आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि कपिल वर्मा द्वारा मुझे उक्त दिनांक को फोन अवश्य किया गया था
परन्तु चुनाव तिथि एवं कार्यक्रम के बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी थी। में निम्न बिन्दुओं पर आपका ध्यान आकृष्ट, कराना चाहता हूं 1. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गान्यता प्रदेश संगठन को मिली है जिला शाखाये उनकी इकाई मात्र 19,2. जनपद शाखा लखनऊ के चुनाव तिथि एवं कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश संगठन को दिये बिना (अध्यक्ष/मंत्री द्वारा लिखित रूप से जनपद का चुनाव कराना सर्वथा अनुचित है।
क्या जनपद शाखा के चुनाव तिथि एवं कार्यक्रम की अधिकारिक सूचना प्रान्तीय कार्यकारणी के पास नहीं होना चाहिए।, 3 जब श्री श्रवण सचान जी प्रदेश महामंत्री थे उनको कार्यकाल में डी०पी०ए० उत्तरप्रदेश की आम सभा में बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पारित हुआ था कि जनपद शाखाओं के चुनाव में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाये रखने के लिए प्रान्त से नियुक्त पर्यवेक्षक की मौजूदगी में जनपद शाखाओं के चुनाव सम्पन्न कराये जायेगे। जनपद शाखा लखनऊ के चुनाव में ऐसा नहीं हो रहा है।
तत्काल प्रभाव से भंग की गई थी डीपीए की लखनऊ इकाई
ऐसी परिस्थितियो मे प्रान्तीय निर्देशो को न मानने तथा जनपद शाखा लखनऊ का कार्यकाल पूरा हो जाने (विस्तारित समय सीमा को जोड़कर) तथा जनपद के अध्यक्ष और मंत्री में संगठनात्मक विषयों पर आपसी सहमति न होने के कारण संगठन के संविधान की धारा 28 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुये डीपीए जनपद शाखा लखनऊ को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है एवम अजय कुमार पाण्डेय प्रान्तीय कोषाध्यक्ष को जनपद शाखा लखनऊ का संयोजक नियुक्त किया जाता है। तथा उनको निर्देशित किया जाता है कि 10 दिन के अन्दर जनपद के सदस्यों से बिचार विमर्श करके चुनाव तिथि निर्धारित करते हुये प्रान्तीय कार्यकारणी को सूचित करें। प्रान्त से पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना सुनिश्चित करें। चुनाव तिथि एवं कार्यक्रम की जानकारी चुनाव तिथि से 15 दिन पहले सार्वजनिक करें।
इसे भी पढ़ेंं….
- बेटा ही निकला कुल का हत्यारा: अकेले रहने के लिए मां-बाप और बहन का गला रेता, हाव-भाव से पकड़ा गया
- गोदरेज विक्रोली कुकिना और एफबीएआई ने आईएफबीए 2024 में भारतीय खाद्य संस्कृति के दूरदर्शी लोगों का सम्मान किया
- कातिल मां ने उगला सच: देवर से रंगरलिया मनाते बेटे ने देख लिया,इसलिए दोनों ने मिलकर मार डाला