ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली: मां-बाप और बेटी की हत्या, बेटा मॉर्निंग वॉक से लौटा तो शव देख चीख प​ड़ा

34
Delhi shaken by triple murder: Parents and daughter murdered, son screamed after seeing the dead body when he returned from morning walk.
बेटा मॉर्निंग वॉक से घर लौटा तो मां—बाप और बहन का शव देखकर वह चीख पड़ा।

नई दिल्ली। दिल वालों की दिल्ली बुधवार सुबह एक बार फिर ​तीहरे हत्या से दहल उठी। इन हत्याओं का खुलासा उस समय हुआ, जब घर का सदस्य बेटा मॉर्निंग वॉक से घर लौटा तो मां—बाप और बहन का शव देखकर वह चीख पड़ा। रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर बुलाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ दिल्ली के नेब सराय क्षेत्र के देवली में परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान राजेश (55),उनकी पत्नी कोमल (47), बेटी कविता (23) के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि राजेश का बेटा सुबह 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, जब वह घर आया तो मां-बाप और बहन के शव पड़े थे। तीनों की हत्या हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के साथ ही घटना स्थल से फील्ड यूनिट की मदद से साक्ष्य जुटाए।

इसे भी पढ़ेंं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here