छोटे भाई की पत्नी से प्यार करने से घर वाली ने रोका तो जलाकर मार डाला, अब जेल में कटेगा जीवन

36
When his wife stopped him from making love to his younger brother's wife, he burnt her to death, now he will spend his life in jail.
पति, देवरानी व अन्य ससुराल वालों ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

आगरा। छोटे भाई की पत्नी से जब घर वाली ने प्यार करने से रोका तो आग बबूला हुए दरिंदे ने पत्नी को ​जिंदा जलाकर मार दिया। पुलिस ने विवेचना के बाद मामला कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने सुनवाई के बाद आरोपी को आजीवन कारावास की सजा के साथ ही पचास हजार के जुर्माने की सजा सुनाई।

एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव बराभौडेला निवासी रामेंद्र पाल सिंह ने तहरीर दी थी। आरोप लगाया कि उन्होंने बेटी शशि की शादी सीताराम के साथ की थी। बाद में बेटी को पता चला कि उसके पति के देवरानी से संबंध हैं। विरोध पर मारपीट की। 2 जून 2015 को बेटी को जला दिया गया। सूचना पर वह पहुंचे। पुलिस ने इमरजेंसी में भर्ती करा दिया था। वहां बेटी ने पुलिस को बताया कि पति, देवरानी व अन्य ससुराल वालों ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसे भी पढ़ेंं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here