बरेली। यूपी के बरेली जिले से रिश्तों के कत्ल की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने दो दिन पहले एसएसपी को ज्ञापन देकर अपनी आप बीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी दस साल पहले बरेली के क्योलड़िया क्षेत्र में एक युवक से हुई थी। शादी के बाद पहले ससुराली दहेज से खुश नहीं थे, उस पर मायके से तीन लाख नकद और भैंस लाने के लिए दबाव बना रहे थे, उसके पिता के असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता ने बताया कि इस बीच उसे पति से चार बेटियां पैदा हुई,फिर ससुराल उस पर बेटा नहीं पैदा करने का तंज कसते हुए प्रताड़ित करने लगे।
बेटियों के लिए सब जुर्म सहा
वह सबकुछ बेटियों के लिए सहती रही,लेकिन ससुराल वालों की प्रताड़ना बढ़ती गई। इस बीच उसके जेठ ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और बोला कि मुझसे तुझे जरूर बेटा पैदा होगा। इसके बाद पति ने अपने तांत्रिक दोस्त को घर लाया दोनों शराब के नशे में थे, पीड़िता का आरोप है कि पति के तांत्रिक दोस्त ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पति, जेठ और तांत्रिक का बहसीपन बढ़ता गया। एक दिन वह मौका पाकर ससुराल से मायके भाग गई और बेटियों के साथ रहने लगी। गरीबी की वजह से वह बेटियों को ठंड से बचाने गर्म कपड़े खरीद न सकी,इसलिए वह ससुराल से उनके पुराने कपड़े लेने मां के साथ पहुंची।
घर में बंद करके पीटा
पीड़िता ने बताया कि जब वह बेटियों के कपड़े लेने ससुराल पहुंची तो उसके पति, सास और जेठ ने उसे घर में बंद करके पीटा, जब उसकी मां ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। महिला की किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई और अगले दिन थाने पहुंचकर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने केवल मारपीट की रिपोर्ट लिखी, सामूहिक दुष्कर्म की बातें उसने हटा दी, इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी के दरबार में हाजिर होकर अपनी आप बीती सुनाई, पीड़िता के अनुसार एसएसी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्चासन दिया।
इसे भी पढ़ें…
- वाराणसी में कथा के दौरान महिलाओं के गले से चेन उड़ाने वाली लुटेरी 15 महिलाएं गिरफ्तार, दस लाख का सोना बरामद
- सुपर.मनी ने अपनी तरह का पहला एफडी ऑन यूपीआई प्रोडक्ट लॉन्च किया, अग्रणी बैंकों के साथ इसमें मिलेगा 9.5% तक का ब्याज
- एनपीसीआई ने डिजिटल भुगतान प्रगति को बढ़ावा देने के लिए‘ऑलवेज फॉरवर्ड’ को लॉन्च किया