सोनभद्र में छठ की खुशियां मातम में बदली, रेणुका नदी में डूबने से व्रती महिला की मौत

67
Chhath happiness turns into mourning in Sonbhadra, fasting woman dies due to drowning in Renuka river
यह हादसा सोनभद्र के ओबरा स्थित रेणुकापार के पनारी ग्राम पंचायत में हुआ।

सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले में बुधवार शाम छठ के उत्सव के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्रती महिला की नदी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल जब वह बेदी पूजन के​ लिए नदी में नहाने गई तो वह गहराई में जाने की वजह से डूब गई, इससे घाट पर मौजूद व्रतियों और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया।

यह हादसा सोनभद्र के ओबरा स्थित रेणुकापार के पनारी ग्राम पंचायत में हुआ। यहां की रहने वाली मालती पत्नी जितेंद्र यादव छठ पूजा के लिए बुधवार शाम लगभग चार बजे परिजनों के साथ रेणुका नदी पर गई। वेदी बनाने के बाद वह स्नान के लिए उतरी। इस दौरान पैर फिसलने की वजह से वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी।

किसी ने नहीं दिया ध्यान

मौके पर भारी भीड़ होने के कारण किसी का ध्यान महिला की ओर नहीं गया। जब कुछ देर बाद महिला का पता नहीं चला तो परिजन उसे तलाशने के लिए नदी में कूद पड़े। काफी देर बाद महिला को पानी से बाहर निकालकर परिजन आननफानन चोपन सीएचसी पहुंचे। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here