करहल उपचुनाव: बीजेपी ने अखिलेश यादव के जीजा को मैदान में उतारकर सपा के अरमानों पर फेरा पानी

94
Karhal by-election: BJP thwarts SP's wishes by fielding Akhilesh Yadav's brother-in-law
अब लड़ाई लालू के दामाद बना मुलायम सिंह ​यादव के दामाद के बीच होगी। मतलब हार और जीत दोनों का सेहरा सैफई परिवार के सिर बधेंगा।

मैनपुरी। यूपी विधानसभा उपचुनाव की लड़ाई को बीजेपी ने करहल में बड़ी ही मजेदार बना दी, जहां एक तरफ अखिलेश यादव ने भतीजे तेजप्रताप को मैदान में उताकर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के सपने देख रहे थे, वहीं बीजेपी ने अब अखिलेश यादव के जीजा अनुजेश यादव को मैदान में उतारकर उनके सपनों को पानी फेर दिया है। अब लड़ाई लालू के दामाद बना मुलायम सिंह ​यादव के दामाद के बीच होगी। मतलब हार और जीत दोनों का सेहरा सैफई परिवार के सिर बधेंगा।

करहल उप चुनाव के लिए गुरुवार को भाजपा ने टिकट की घोषणा कर दी। यहां भाजपा का मुकाबला सीधे सैफई परिवार से है। ऐसे में सबफई परिवार के रिश्तेदार को ही भाजपा ने मैदान में उतार दिया है। भाजपा ने इस बार मुलायम सिंह यादव के दामाद (भतीजी संध्या यादव के पति) अनुजेश प्रताप यादव को मैदान में उतारा है।

अनुजेश यादव का राजनीतिक सफर

अनुजेश सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं। धर्मेंद्र यादव की बहिन संध्या उर्फ बेबी यादव 2015 से 2020 तक मैनुपरी से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। वहीं अनुजेश भी फिरोजाबाद से इसी कार्यकाल में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। फिरोजाबाद के गांव भारौल निवासी अनुजेश प्रताप यादव अब सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेजप्रताप को टक्कर देंगे। अब देखना है मैनपुरी की जनता दामाद को ​विजयी बनाती है या भतीजे को विधानसभा भेजती है।

इसे भी पढ़ें… 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here