बहराइच हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, सीएचसी में कराया भर्ती

91
Main accused of Bahraich murder case encounter with police, admitted to CHC
घायलों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बहराइच। यूपी के बहराइच को जलाने वाले में मुख्य आरोपियों की गुरुवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों घायल हो गए, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के पैर में गोली लगी है, यह मुठभेड़, नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई। घायलों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीएचसी के बाहर पुलिस का पहरा है, किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब हैं। सरफराज की मौत की बात कही जा रही है। सरफराज मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का बेटा है और ये भी मुख्य आरोपी है।

हत्यारोपियों के परिजनों को एनकाउंटर का डर

बता दें कि बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार बता रही है कि बुधवार शाम 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है।

बहराइच के महाराजगंज में रविवार शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जिले में जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार और बुधवार को जिले में शांति रही। बृहस्पतिवार को महाराजगंज इलाके में भी इंटरनेट बहाल कर दिया गया। वहीं, हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस द्वारा घर से उठाए जाने और उनका एनकाउंटर होने की बात सामने आ रही है।

इसे भी पढ़ें… 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here