बदायूं में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्याकर गुप्तांग काटा, तेजाब से जलाकर घूरे में दबाया शव,नोंचकर खा रहे थे कुत्ते

53
In Badaun, a young man was murdered in a love affair and his genitals were cut off, the body was burnt with acid and buried in a mortar, dogs were scratching and eating it.
बुधवार को गांव के बाहर घूरे में दबे युवक के शव को कुत्ते नोच रहे थे।

बदायूं। यूपी के बदायूं​ जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई, यहां प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या के बाद उसके गुप्तांग को काट लिया, इसके बाद उसके शव को तेजाब डालकर जला दिया। फिर शव को खाद के गड्ढे में दबा दिया। शव को कुत्ते नोंचकर खा रहे थे तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। बुधवार सुबह लोगों की नजर पड़ी। शव देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई।

मुरादाबाद के थाना कुंदरकी के गांव नानकपुर निवासी आकाश (20) की ननिहाल फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में है। वह कई दिनों से अपने ममेरे भाइयों के घर रह रहा था। कभी-कभी अपने गांव भी चला जाता था। बीते दिनों आकाश अपने घर गया था। शनिवार को उसके दोनों ममेरे भाई आकाश को घर से बुलाकर अपने साथ ले आए थे। उसी दिन से उसका फोन नंबर बंद हो गया।

कुत्ते नोच रहे थे शव

आकाश की मां मुन्नी और बहन भूरी तलाशते हुए गांव तक पहुंच गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार को गांव के बाहर घूरे में दबे युवक के शव को कुत्ते नोच रहे थे। उस पर लोगों की नजर पड़ी तो हैरान रह गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जानकारी थाना पुलिस के साथ सीओ उमेशचंद्र भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। घटनास्थल पर छानबीन की गई।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here