छत्तीसगढ़ में चार सौ जवानों ने 40 नक्सलियों को मार गिराया, सीएम ने पोस्ट करके जताई खुशी

रायपुर। आंतकवाद की तरह सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए बड़ी ही सतर्कता पूर्वक कार्रवाई कर रही हैं। शुक्रवार शाम को चार सौ जवानों ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर और दंतेवाड़ा में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत 40 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मिशन को 400 जवनों ने अंजाम दिया है। 24 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अभी भी मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ की सूचना के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट साझा किया।

खत्म करेंगे नक्सलवाद

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव राय ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों को मिली यह बड़ी कामयाबी सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचकर ही दम लेगी, इसके लिए हमारी डबल इंजन सरकार दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।सीएम साय ने कहा कि सुशासन की सरकार में बस्तर अब शांति और विकास की ओर अग्रसर है।

सरकार की नीति से मिली सफलता

मुख्यमंत्री ने बीजापुर प्रवास के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के साथ यहाम के विश्रामगृह में आत्मसमर्पित नक्सली एवं नक्सली हिंसा से पीड़ित युवा, जो पुलिस विभाग में भर्ती होकर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उनसे संवाद किया और सभी ने अपना अनुभव साझा किया। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिससे पुलिस में भर्ती युवाओं का नक्सलियों के खिलाफ मजबूती से लड़ना सराहनीय है। इस अवसर पर सभी को नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संवाद के दौरान कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, सांसद महेश कश्यप, विधायक चैतराम अटामी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

40 नक्सली मारे गए

रात होने की वजह से पुलिस मुठभेड़ में कुल कितने नक्सली मारे गए हैं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। 40 से ज्यादा भी मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग जारी है। सबसे पहले सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली। इसके बाद आंकड़ा बढ़ा और 30 तक पहुंच गया और अब 40 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि यह आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि मुठभेड़ अभी जारी है।

2026 तक नक्सलवाद का होगा खात्मा – सीएम

बीजापुर में नक्सल पीड़ित परिवारों के आश्रितों को शासकीय नियुक्ति आदेश देने व तेंदूपत्ता के नगद बोनस वितरण कार्यक्रम में बीजापुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिले वासियों को नर्सिंग कॉलेज, प्रयास विद्यालय, भोपालपटनम में 132 केवी का सब स्टेशन, 33 नए स्कूल भवन व 100 बिस्तर अस्पताल का उन्नयन कर 200 बिस्तर अस्पताल की सौगात देते हुए घोषणा की। वहीं सीएम ने जिले में 266 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। साथ युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर युवाओं से संवाद की। वहीं प्रदेश के 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपये की राशि महीने में दे रहे है। इससे आदिवासियों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ रहा है, बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण करके मुख्य धारा में लौट रहे है।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina