लखनऊ। युद्ध की वजह से इस्राइल में यूपी के मजदूरों की कीमत बढ़ गई है। वहां भवन निर्माण से संबंधित मजदूरों की मांग बढ़ती जा रही है। पहली खेप में वहां गए पांच हजार मजदूर अपनी मेहनत के दम पर हर महीन 2.5 लाख रुपये कमा रहे है। इससे उनके परिवार की हालत सुधरने के साथ ही यूपी भी अर्थव्यवस्था सुधर रही है। अब सुधरी खेप में चार हजार मजदूर जाने की तैयारी में है। इसके बाद दस हजार और मजदूरों की मांग वहां की सरकार ने की है। यह मजदूर वहां प्लास्टर, टाइल्स फिटिंग, फ्रेमवर्क और वेल्डिंग आदि कार्य कर रहे है।
इ्स्राइल को संवार रहे यूपी वाले
हमास के हमलों में तबाह हो चुके इस्राइल को यूपी के मजदूर संवार रहे। इसके साथ ही उनके परिवार की भी हालत में तेजी से बदलाव हो रहा है। इस्राइली टीम के मुताबिक यूपी के श्रमिक मेहनती हैं। उनका वेतन 1.37 लाख रुपये महीने से शुरू होता है लेकिन ओवरटाइम कर 2.5 लाख रुपये महीना तक कमा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार महीने में 15-20 हजार रुपये महीना कमाने वाले ये श्रमिक डेढ़ से दो लाख रुपये महीना अपने घरों में भेज रहे हैं। विदेशी मुद्रा में मिलने वाली ये रकम लगभग 100 करोड़ रुपये महीना है। अगले एक वर्ष में ये बढ़कर 300 करोड़ रुपये महीने तक पहुंच जाएगी क्योंकि करीब 14 हजार श्रमिक और इस्राइल पहुंच जाएंगे।
तीन वर्ष के लिए भेजे गए मजदूर
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के अपर निदेशक पीके पुंडीर के मुताबिक अभी दो से तीन वर्ष के कॉन्ट्रेक्ट पर ये श्रमिक गए हैं। इस अवधि में वे इस्राइली माहौल में ढल जाएंगे। संभावना है कि उनकी वीजा अवधि को बढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद जव ये श्रमिक लौटेंगे तो अंतरराष्ट्रीय कार्यानुभव की वजह से दुनिया भर में उनके लिए रोजगार के दरवाजे खुल जाएंगे। देश के साथ ही विदेशी कंपनियां भी उन्हें हाथोंहाथ लेंगी। यही वजह है कि प्रदेश सरकार उनके कौशल को निखारने और प्रमाणित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र चला रही है।
इसे भी पढ़ें…
- सुल्तानपुर डकैती कांड का एक और बदमाश अनुज एसटीएफ की गोली का हुआ शिकार,उन्नाव में हुई मुठभेड़
- टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराने के साथ ही बनाया रिकॉर्ड, 92 साल में पहली बार मिली यह उपलब्धि
- कानपुर की गद्दा फैक्ट्री में भड़की आग, चार श्रमिकों की जलकर मौत, सात झुलसे