सुल्तानपुर। यूपी एसटीएफ की गुरुवार सुबह जिले के चर्चित सराफा डकैती कांड में शामिल दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश को पुलिस कर्मियों ने मार गिराय, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भााग गया। मारा गया बदमाश मंगेश यादव जौनपुर जिले के अहरौरा थाना बक्सा का रहने वाला था। 28 अगस्त को शहर के ठठेरी बाजार में भरत जी सोनी की दुकान में डकैती हुई थी। पांच डकैत करीब डेढ़ करोड़ का सामान समेट कर भाग निकले थे। उन्हीं की तलाश में एसटीएफ समेत पुलिस की सात टीमों को लगाया गया था।
अभी दस बदमाशों की तलाश जारी
गुरुवार भोर में दो बदमाश बाइक से हनुमान गंज बाईपास के पास से निकल रहे थे, तभी सीओ डीके शाही की अगुआई में एसटीएफ व कोतवाली देहात पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश भाग निकला। डकैती के आरोपी मंगेश मुठभेड़ में ढेर हो गया। इससे पूर्व मंगलवार भोर में भी पुलिस ने मुठभेड़ में इसी मामले में अमेठी के सचिन सिंह, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अभी भी 10 बदमाशों की पुलिस को तलाश है, जो इस वारदात में शामिल थे।
इसे भी पढ़ें…
- रिश्तेदारी से लौट रहे दंपती और बेटी को देर रात ट्रक ने कुचला, घटनास्थल देखकर कांप गए पुलिसकर्मी
- पैरालंपिक 2024: एक दिन में छह मेडल लॉकर पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, ऊंची कूद में शरद, भाला फेंक में अजीत की चांदी
- कोर्ट ने शराब घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट का लिया संज्ञान, केजरीवाल और दुगेश पाठक को भेजा समन