छतरपुर। एपी में छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम मेें दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को लेकर एक टेंपो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया, इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों जिंदगी और मौत से लड़ रहे है। हादसा इतना भयनाक था कि हादसे के बाद घटना स्थल प सड़क पर चारों ओर लाश बिछ गई । वहीं टेंपों पूरी तरह से कबाड़ा हो गया। हादसे की जानकारी होने पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। पुलिस के अनुसार सभी श्रद्धालु यूपी के फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं।
बागेश्वर धाम जाने के लिए सभी छतरपुर रेलवे स्टेशन पर ये लोग उतरे और एक ऑटो किराये पर लेकर सफर कर रहे थे, पर सुबह करीब 5 बजे अचानक इनका ऑटो आगे चल रहे ट्रक से पीछे टकरा गया। हादसा इतना भयावह था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जो घायल थे वे भी बेसुध हो गए। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर भागे। हृदय विदारक दृश्य देखकर सभी सहम गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा तो शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अस्पताल पहुंचे छह घायलों में से दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार लोगों का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में ऑटो चालक प्रेम नारायण कुशवाहा सहित जनार्दन, मनु श्रीवास्तव, नन्हे, गोविंद, लालू, अंशिका (उम्र डेढ़ साल) की मौत हुई है।
सीएम ने जताया दुख
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि छतरपुर जिले अंतर्गत खजुराहो-झांसी हाइवे पर महोबा रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जाते समय हुई सड़क दुर्घटना में ऑटो में सवार उत्तरप्रदेश के सात लोगों की असामयिक मृत्यु एवं छह लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों की पहचान एवं परिजनों से संपर्क हेतु उप्र सरकार से संपर्क में हैं। गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। ।।ॐ शांति।।
इसे भी पढ़ें…