अयोध्या क्रिएटर्स अवार्ड समारोह में होटल क्रिनस्को में मेरी दुनिया राम तुम हो भजन का टीजर लांच

अयोध्या। धर्म नगरी अयोध्या में अयोध्या क्रिएटर्स अवार्ड समारोह में होटल क्रिनस्को में मेरी दुनिया राम तुम हो भजन का टीजर लांच किया गया। इस अवसर पर म्यूजिक डायरेक्टर अविराज तिवारी, इंडियन आइडल की प्रसिद्ध गायिका बिदिप्ता चक्रवर्ती और हर्षवर्धन पटेल मौजूद रहे। यह भजन अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को उजागर करता है। इस आयोजन में अयोध्या के टॉप 60 क्रिएटर्स भी शामिल थे, जिसका आयोजन प्रफुल्ल साहू ने किया था।

अविराज तिवारी

भजन के संगीत निर्देशक और निर्माता, अविराज तिवारी ने कहा, “मेरी दुनिया राम तुम हो मेरे दिल के करीब है। इसमें अयोध्या की पवित्रता और संघर्ष की भावना को दर्शाया गया है।
Teaser launch of Meri Duniya Ram Tum Ho Bhajan at Hotel Crisco in Ayodhya Creators Award ceremony
बिदिप्ता चक्रवर्ती: इंडियन आइडल S13 की प्रसिद्ध गायिका, बिदिप्ता चक्रवर्ती ने कहा, “इस भजन को गाना मेरे लिए एक विशेष अनुभव था। इसके बोल और संगीत ने मेरे दिल को छू लिया।”
हर्षवर्धन पटेल: अयोध्या के सबसे बड़े इन्फ्लुएंसर हर्षवर्धन पटेल, जिन्हें ‘अयोध्यावाले’ के नाम से जाना जाता है, ने कहा, “यह भजन मेरी जीवन यात्रा को बहुत ही प्रेरणादायक तरीके से प्रस्तुत करता है।”
भजन: मेरी दुनिया राम तुम हो: मेरी दुनिया राम तुम हो भजन हर्षवर्धन पटेल की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है। इसका उद्देश्य श्रोताओं को भगवान राम की भक्ति और जीवन के संघर्षों से जोड़ना है। अविराज तिवारी ने अपनी संगीत धुनों से इस भजन में गहरी भावनाओं को उकेरा है।
रघुवर दास: कीबोर्ड पर रघुवर दास का महत्वपूर्ण योगदान है, जो अयोध्या के निवासी हैं। वीडियो निर्देशक निखिल यादव ने Mai Banjara Studio इस भजन को निर्देशित किया है। इस भव्य आयोजन में रीडर फ्यूजन के हिमांशु सुरी, सुमित चौधरी, निखिल यादव, फहद शेख, प्रफुल्ल साहू, और यश श्रीवास्तव ने भी शिरकत की। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।यह भजन अयोध्या की आध्यात्मिकता और संघर्ष की सच्ची कहानी को दर्शाने का प्रयास करता है, जो न केवल स्थानीय जनता बल्कि देश भर के श्रोताओं को भी प्रेरित करेगा।

अयोध्या के प्रतिष्ठित

 अयोध्या क्रिएटर्स अवार्ड समारोह के दौरान, होटल क्रिनस्को में मेरी दुनिया राम तुम हो भजन का टीजर बड़े धूमधाम से लॉन्च किया गया। म्यूजिक डायरेक्टर अविराज तिवारी, इंडियन आइडल की फेम बिदिप्ता चक्रवर्ती, और अयोध्यावाले हर्षवर्धन पटेल ने इस अवसर को विशेष बनाया। यह भजन अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाता है।
प्रफुल्ल साहू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अयोध्या के टॉप 60 क्रिएटर्स भी उपस्थित थे।इस भव्य आयोजन में रीडर फ्यूजन के हिमांशु सुरी, सुमित चौधरी, निखिल यादव, फहद शेख, प्रफुल्ल साहू, और यश श्रीवास्तव ने भी शिरकत की। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। यह भजन अयोध्या की आध्यात्मिकता और संघर्ष की सच्ची कहानी को दर्शाने का प्रयास करता है, जो न केवल स्थानीय जनता बल्कि देश भर के श्रोताओं को भी प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic