जौनपुर। प्यार इंसान को अंधा बना देता है, उसके सोचने समझने की ताकत को खत्म कर देता हैं, कुछ ऐसी ही कहानी यूपी के जौनपुर जिले से सामने आई है। यहां एक युवक का अपनी नवविवाहिता भाभी पर दिल आ गया।धीरे—धीरे दोनों का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि पहले घर फिर बाहर दोनों के रिश्तों की चर्चा होने लगी। इस बीच महिला गर्भवी हो गई तो उसके पति ने आरोप लगाया कि यह बच्चा उसका नहीं है, साथ ही अपनी पत्नी से भी रिश्ता रखने से मना करने लगा। इसके बाद घर वालों ने देवर भाभी का पहले कोर्ट मैरिज इसके बाद मंदिर में शादी कराई, इस दौरान उसका पूर्व पति भी मौजूद रहा। पति के सामने ही उसने देवर से रिश्ता जोड़ लिया।
पति ने रखने से किया इन्कार
यह मामला जौनपुर के जफराबाद क्षेत्र के बीबीपुर गांव का है। यहां के रहने वाले बहादुर गौतम की शादी सरायख्वाजा क्षेत्र के पल्हामऊ गांव की सीमा गौतम से 26 मई 2023 को हुई थी। कुछ दिन बाद ही सीमा के नैना देवर सुंदर गौतम से लड़ गए, कब वह उसके बच्चे की मां बन गई यह किसी को पता नहीं चला जब सीमा के पति ने बच्चा अपना नहीं कहकर उससे रिश्ता रखने से मना कर दिया तो सीमा के सामने मुश्किल खड़ी हो गई। इसके बाद घर वालों ने उसके मायके बात करके दोनों की शादी कराने की सोची, पहले कोर्ट मैरिज इसके बाद गांव में मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया।
पति बोला- यह मेरा बच्चा नहीं
बहादुर ने आरोप लगाया कि ये मेरा बच्चा नहीं है। ये मेरे छोटे भाई सुंदर का बच्चा है। धीरे-धीरे ये बात परिवार के साथ-साथ गांव व रिश्तेदारों में फैल गई। गुरुवार को परिवार के लोगों व रिश्तेदारों ने कोर्ट में जाकर सुंदर तथा सीमा की कोर्ट मैरिज करवा दी। उसके बाद जोगीबीर बाबा मंदिर पर आकर कर सात फेरे लेकर दोनों ने साथ रहने का फैसला ले लिया।
इसे भी पढ़ें…