22 जुलाई 2024, कानपुर। एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) की पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य कमेटी के सचिव कामरेड विजयपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश के कांवड़ मार्गों पर दुकानदारों को अपना नाम एवं पता अनिवार्य रूप से लिखने के योगी आदित्यनाथ की सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा है कि योगी सरकार द्वारा दुकानदारों को दुकानों पर अपना नाम एवं पता लिखने के लिए बाध्य करना संविधान विरोधी कार्य है। इससे समाज में आपसी सौहार्द बनाए रखने में मुश्किल आएगी। प्रदेश में सभी त्यौहार हिंदू और मुसलमान आपस में मिलजुलकर एवं एक दूसरे का सहयोग करते हुए मनाते हैं। योगी सरकार समाज में सांप्रदायिकता का जहर फैलाने के लिए एवं उनमें विभाजन पैदा करने की मानसिकता से ऐसे फैसले ले रही है। ताकि आम मेहनतकश जनता को धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर आपस में लड़ाया जा सके और योगी सरकार बिना किसी विरोध के जनविरोधी काम धड़ल्ले से करती रहे। उन्होंने मांग की कि योगी सरकार इस फैसले को तत्काल वापस ले। उन्होंने आम जनता का आवाहन करते हुए कहा कि सभी मेहनतकशों को अपनी एकता को मजबूत करते हुए सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ताकतवर आंदोलन गठित करना चाहिए ताकि सरकार उनके बीच फूट डालकर आपस में न लड़ा सके।