अलवर। राजस्थान में एक बार भीड़ ने एक शख्स की पीटकर हत्या कर दी, इस बार कोई आम नहीं है,बल्कि यह हत्या बीजेपी नेता की हुई है।अलवर में बीजेपी नेता यासीन खान की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने यासीन पर कुल्हाड़ी, सरियों और डंडों से हमला किया, जिससे उनके हाथ-पैर टूट गए। गंभीर रूप से घायल यासीन को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों का यासीन खान के परिवार से पुराना विवाद चल रहा था।
रास्ते में रोककर की हत्या
घटना गुरुवार शाम की है, जब यासीन खान अपने साथी भाजपा नेता परमिंदर शर्मा और वकील जितेंद्र शर्मा के साथ जयपुर से अलवर लौट रहे थे। विजयपुर गांव के पास दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली और यासीन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने यासीन पर कुल्हाड़ी से वार किया। हमलावरों ने लोहे की रॉड और डंडों से उनके हाथ-पैर और कमर पर बेरहमी से प्रहार किए। घटना के बाद हमलावर यासीन को लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और यासीन को आनन-फानन में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ट्रांसपोर्ट का काम करते थे यासिन
अलवर के एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों अलवर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। एसपी ने बताया, ‘यासीन खान गुरुवार को भाजपा नेता परमिंदर शर्मा और एडवोकेट जितेंद्र शर्मा के साथ किसी काम से जयपुर गए थे। शाम को काम निपटाकर तीनों अलवर के लिए निकले।
रास्ते में विजयपुर गांव के पास दो गाड़ियों में आए हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी को रोका और ताबड़तोड़ यासीन खान पर हमला कर दिया।’ पुलिस के अनुसार, यासीन खान का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था और वे पिछले 20 सालों से भाजपा से जुड़े हुए थे। उनका परिवार में ही लंबे समय से विवाद चल रहा था। 2023 में यासीन के भतीजे पर भी हमला हुआ था, जिसमें उनके हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे। यासीन खान मुंगस्का गांव के रहने वाले थे, जबकि आरोपी बेलाका गांव के बताए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़े…