लोकतंत्र का महापर्व: वाराणसी समेत देश के आठ राज्यों में 57 सीटों पर मतदान शुरू, 904 नेता मैदान में

94
Grand festival of democracy: Voting begins on 57 seats in eight states of the country including Varanasi, 904 leaders in the fray
वैसे तो अंतिम चरण मेें 57 सीटों पर 904 प्रत्याशी मैदान में उतरकर चुनाव लड़ रहे है, लेकिन पूरे देश की नजर वाराणसी पर है।

नई दिल्ली। लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण का मतदान शनिवार सुबह सात बजे से शुरू हुआ।आज आठ राज्यों के 57 सीटों पर 904 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता करेगी। आज मतदान समाप्त होने के बाद एक्जिट पोल और मंगलवार को अंतिम परिणाम आएगा। एक तरफ जहां सत्तापक्ष 400 सीट लाने का दावा कर रही हैं, वहीं विपक्ष अपनी सरकार बनने का दावा कर रहा है। हालांकि यह दावा अंतिम परिणाम के बाद ही माना जाएगा कि किसके बात में कितना दम है। फिलहाल आज प्रचंड गर्मी के बीच मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। सबसे ज्यादा दिक्कत झेल रहे हैं मतदान कर्मी गर्मी की वजह से कई की तबियत बिगड़ गई तो कईयों को जान तक चली गई।

वाराणसी पर सबकी नजर

वैसे तो अंतिम चरण मेें 57 सीटों पर 904 प्रत्याशी मैदान में उतरकर चुनाव लड़ रहे है, लेकिन पूरे देश की नजर वाराणसी पर है। यहां से सत्ता पक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को और भव्य बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं, विपक्ष ने मोदी के विजयी रथ को रोकने के लिए जी जान से मेहनत की है। भाजपा वाराणसी के कायाकल्प की दावा कर रही है तो विपक्ष बेरोजगारी समेत कई मुदृदों पर सरकार को घेरकर जनता को रिझाने का काम किया है। अब जनता का क्या मूड है यह तो चार जून को ही पता चलेगा जब ईवीएम में पड़े मतों की गिनती होगी।

इन्होंने किया मतदान

बिहार में पूर्व मुख्यंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से आरजेडभ् उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डाला। उन्होंने कहा, “मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं। वोट देना मेरा फ़र्ज़ था। मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया। मेरा राजनीतिक कर्तव्य मैंने पूरा किया।”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने जालंधर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। सिंह ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर सके।”

सीएम योगी ने की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गृह जिले गोरखपुर में पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने जनता से घर से निकलकर बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। बता दें ​कि यहां से लगातार दूसरी बार अभिनेता और राजनेता रवि किशन तो सपा से काजल निषाद मैदान में है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि आज 2024 के लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है…मुझे उम्मीद है कि युवा और महिला मतदाता रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आइए मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत और सहभागी बनाएं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here