वंदे मेट्रो लखनऊ से सिर्फ 45 मिनट में कानपुर का कराएगी यात्रा, जुलाई से होगा ट्रायल

149
Vande Metro will travel from Lucknow to Kanpur in just 45 minutes, trial will start from July
एसी कोच से युक्त वंदे मेट्रो की स्पीड भी 160 किमी प्रति घंटा होगी।

लखनऊ: ट्रेन यात्रियों को आधुनिक सुविधा देने के लिए वंदे मेट्रो का पहला रैक चेन्नै के आईसीएफ में बनकर तैयार हो गया है। देखने में यह पूरी तरह वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह है। जल्द ही लखनऊ से वंदे मेट्रो का संचालन शुरू होगा। अयोध्या, वाराणसी, मथुरा समेत कई धार्मिक, औद्योगिक सहित पर्यटन के लिहाज से अन्य महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ा जाएगा। पहले फेज में लखनऊ से अयोध्या और कानपुर तक वंदे मेट्रो को मंजूरी मिलने की संभावना है।रेलवे के अधिकारियों के अनुसार जुलाई से ट्रायल शुरू होगा। वंदे मेट्रो को 250 किलोमीटर से कम दूरी के इंटरसिटी रूट पर मेमू ट्रेनों के साथ चलाया जाएगा। एसी कोच से युक्त वंदे मेट्रो की स्पीड भी 160 किमी प्रति घंटा होगी।

व्यस्त रूटों पर चलाने की तैयारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन ज्यादा भीड़भाड़ वाले रुटों पर चलाई जाएगी। पहले लखनऊ से कानपुर के बीच वंदे मेट्रो चलेगी। इसके बाद लखनऊ और अयोध्या के बीच भी एक वंदे मेट्रो का संचालन होना है। इसके अलावा आने वाले दिनों में कुंभ को देखते हुए प्रयागराज को भी वंदे मेट्रो का तोहफा मिलेगा। आमतौर पर लखनऊ से कानपुर पहुंचने में करीब दो घंटे लग जाते हैं। जबकि वंदे मेट्रो का संचालन शुरू होने पर महज 45 मिनट में कानपुर पहुंचा जा सकेगा। इस रूट पर फोरलेन के साथ ही पुरानी पटरियों को दुरुस्त भी किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here