एटा। यूपी के एटा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला से छेड़छाड़ के आरोपी देवर को पंचायत में पंचों ने पांच जूते मारने का फरमान सुनाया। फैसला सुनते ही आरोपी युवक गांव से फरार हो गया। वहीं बदनामी से दुखी हुई महिला ने फंदे से लटक कर जान दे दी। मृत महिला के पति और भाई ने चचेरे देवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। एक दिन पहले पुलिस से भी शिकायत की गई, कोई कार्रवाई नहीं हुई।इससे दुखी होकर उसने जान दे दी।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पति ने बताया कि वह मजदूरी करके घर चलाता है। शनिवार देर शाम गांव में ही रहने वाला चचेरा भाई पत्नी को घर में अकेला देख कमरे में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। जिसका विरोध करते हुए वह कमरे से निकल आई और बाहर से कुंडी लगाकर उसको अंदर बंद कर दिया। उसके बाद सास को बुलाकर लाई। उन्होंने जैसे ही कमरा खोला, देवर दोनों को धक्का देकर भाग गया। महिला ने सारी जानकारी मुझको दी। मैंने रविवार की सुबह मरथरा चौकी पर पहुंचकर तहरीर दी।
सजा सुनते ही भाग गया देवर
शिकायत के बाद मामले की जांच करने के लिए पुलिस गांव में पहुंची तो पूर्व प्रधान व अन्य लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। पति ने बताया कि पंचायत बुलाई गई, जिसमें तय किया गया कि महिला देवर के सिर पर पांच जूते मारेगी। अगर आगे से यह हरकत बंद नहीं करता है तो पुलिस में शिकायत कर उसे जेल भेजा जाएगा। यह सुनकर देवर वहां से भाग गया। इस पूरे घटनाक्रम से महिला बहुत दुखी हुई। रोती हुई घर चली गई। शाम को जब घर पर कोई नहीं था तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई।
इसे भी पढ़ें…