लोकसभा चुनाव: हेमा मालिनी सबसे अमीर तो सपा के सभी प्रत्याशी दागी, जानिए प्रत्याशियों की कुंडली

106
Lok Sabha Elections: Hema Malini is the richest and all the SP candidates are tainted, know the horoscope of the candidates.
रिपोर्ट के अनुसार 91 में से 21 प्रत्याशियों ने खुद पर आपराधिक मुकदमे होना स्वीकारा है। इनमें से 16 पर गंभीर मामले दर्ज हैं।

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के मैदान में उतारे गए दूसरे चरण के सभी के सभी प्रत्याशी दागी है, बसपा के सभी प्रत्याशी करोड़पति है। इसका खुलासा एडीआर रिपोर्ट से हुआ है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आठ सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे 91 प्रत्याशियों की रिपोर्ट यूपी इलेक्टशन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने मंगलवार को जारी कर दी। रिपोर्ट के अनुसार 91 में से 21 प्रत्याशियों ने खुद पर आपराधिक मुकदमे होना स्वीकारा है। इनमें से 16 पर गंभीर मामले दर्ज हैं।

हेमा मालिनी सबसे अमीर प्रत्याशी

रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण के 91 प्रत्याशियों में से 42 करोड़पति हैं। बसपा के सभी आठों प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं भाजपा के सात, सपा के चार और कांग्रेस के तीन प्रत्याशी करोड़पति हैं। सबसे अधिक 278 करोड़ रुपये की संपत्ति मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के पास है। वही अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के पास 214 करोड़, नोएडा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के पास 83 करोड़ रुपये की संपत्तियां हैं। सबसे कम संपत्ति मथुरा के निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेशानंद पुरी ने घोषित की है। उनके पास केवल 6 हजार रुपये हैं। उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में 9 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

केशवदेव पर सर्वाधिक मुकदमे

दूसरे चरण में बसपा के तीन, भाजपा के दो, सपा के चार और कांग्रेस के दो प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। अलीगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव पर सबसे ज्यादा 5 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन पर आठ गंभीर धाराएं लगी हैं। दूसरे नंबर पर बागपत के सपा प्रत्याशी अमरपाल का नाम है, जिन पर नौ मुकदमे दर्ज हैं और सात गंभीर धाराओं में आरोपी हैं। मेरठ में सबसे अच्छी पार्टी के हाजी अफजल पर दो मुकदमे दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here