चुनाव आयोग सख्त: अब तक 21 करोड़ की शराब और 32 करोड़ की अवैध ड्रग पकड़ी

96
In Delhi, a young man was murdered by crushing his head with a stone, his private parts were also missing.
युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। उसका निजी अंग उखड़ा हुआ था।

लखनऊ। चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव पूरी पादर्शिता से कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। पहले चरण के नामांकन तक अब तक आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने एक मार्च से 26 मार्च तक कुल 85.90 करोड़ की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नकदी आदि जब्त की हैं। इसमें 21.32 करोड़ की शराब और 32.05 करोड़ की ड्रग शामिल है।

नकदी बांटने पर 17 एफआईआर

आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से 40,50,070 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गईं। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 2,71,749, पोस्टर के 11,44,518 , बैनर के 7,17,127 एवं अन्य 3,39,342 मामलों में कार्यवाही की गई।इसी प्रकार निजी स्थानों में से वाल राइटिंग के 2,00,339, पोस्टर के 7,25,892, बैनर के 4,19,126 एवं अन्य 2,31,977 मामलों में कार्यवाही की गई। अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 416 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 884 मामलों में कार्यवाही की गई। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को प्रलोभन देने, नकदी बांटने एवं अन्य मामलों में 17 एफआईआर एवं एक एनसीआर सहित कुल 18 प्रकरण दर्ज किये गये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1845 चेक पोस्ट राज्य के भीतर बने हैं। पुलिस ने 26 मार्च तक 4,00,796 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए हैं। इसके अलावा आपराधिक व्यक्तियों के 298 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए हैं। 3,749 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए हैं। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले 373 केंद्रों पर छापे मारे, 54 केंद्रों को सीज किया गया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here