गाजीपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत, कई झुलसे, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

106
Two people died, many burnt after coming under high tension line in Ghazipur, Chief Minister expressed grief
इस हादसे में बस सवार दस लोगों की मौत हो गई, और दस लोग झुलस गए।

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर में सोमवार सुबह एक विवाह समारोह में जा रही एक बस हाईटेंशन लाइन से टच कर गई, इससे बस में आग लग गई, देखते ही देखते चीख- पुकार मच गई। इस हादसे में बस सवार दस लोगों की मौत हो गई, और दस लोग झुलस गए।

यह हादसा गाजीपुर के मरदह थाना के 400 मीटर के पास एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई। मौके पर गुस्साए लोग पथराव कर रहे हैं। पुलिस भी मौके पर है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी ने बताया कि गाड़ी जनपद के बाहर की है। यह घटना कैसे हुई है देखा जा रहा है। कितने लोगों की मौत हुई है। अभी यह बता पाना मुश्किल है।

सीएम ने जताया आक्रोश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here