बरेली। यूपी के बरेली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, यहां एक युवक का दूसरे समुदाय की युवती पर दिल आ गया, इसके बाद युवक ने घर पर जब बताया कि वह दूसरे समुदाय की युवती शादी करना चाहता है,जिसका उसकी मां ने विरोध किया तो युवक ने चुपके से उससे शादी कर ली। इसके बाद भी युवक की मां उसे घर में राजी नहीं हुई तो युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर उसकी मां को ऐसी धमकी दी कि दहशत में उसने जहर खाकर जान दे दी।
छोटे बेटे ने बताई कहानी
मां की मौत के बाद छोटे बेटे ने पोस्टमॉर्टम हाउस पर बताया कि वह मूल रूप से बदायूं जिले के कछला का निवासी है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह मां और बड़े भाई के साथ नानी के घर कैंट थाने के एक गांव में चार साल से रह रहा था। बड़े भाई का चौबारी की दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम प्रसंग हो गया था। जब उसने मां से शादी की बात की उसने दूसरे समुदाय की होने की वजह से मना कर दिया। इस बीच युवक ने चुपके से उससे शादी कर ली, इसके बाद भी महिला उसे घर में राजी नहीं हुई तो युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर धमकी दी, इसके बाद फोन पर भी धमकाया, इससे डरकर महिला ने जहर खाकर जान दे दी।
इसे भी पढ़ें…