तेलंगाना। तेलंगाना के वानापर्थी जिले में सोमवार अलसुबह हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत् हो गई। दरअसल एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई इस हादसे में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब कार में सवार लोग बल्लारी से हैदराबाद जा रहे थे। इस दौरान कार चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो बैठा और कार जिले के कोथाकोटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल लोगों में तीन गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सा देखभाल के लिए वानापर्थी एरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें…
- अमरोहा में आठ साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला, शव देख परिजनों का खौला खून
- बेरोजगारी के खिलाफ वाराणसी में राज्यस्तरीय युवा कन्वेंशन का आयोजन, रोजगार के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित करने की मांग
- जौनपुर से भाजपा का खेल बिगाड़ने की तैयारी में बाहुबली धनंजय सिंह, मैदान में उतरने का किया एलान