कांग्रेस का आखिरी किला रायबरेली को ढहाने बीजेपी बना रही रणनीति, ब्राहृण चेहरे पर दांव लगाने का कयास

108
BJP is making strategy to demolish Rae Bareli, the last fort of Congress, speculation of betting on Brahmin face
भाजपा की नजर अमेठी के बाद रायबरेली पर। चुनावी समीकरण कुछ ऐसे बन रहे है कि बीजेपी मैदान मारती दिख रही है

लखनऊ। यूपी में कांग्रेस का सबसे मजबूत किला माने जाने वाली रायबरेली सीट को कांग्रेस से छिनने के लिए बीजेपी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है। भाजपा इस सीट से ब्राहृण चेहरा उतारने की तैयारी में है, इसके लिए मजबूत नामों पर मंथन किया जा रहा है। इनमें कवि कुमार विश्वास, नुपूर शर्मा, त्रिवेदी और सपा विधायक मनोज पांडेय के नाम चर्चा में हैं।

अमेठी के बाद रायबरेली पर नजर

भाजपा की नजर अमेठी के बाद रायबरेली पर। चुनावी समीकरण कुछ ऐसे बन रहे है कि बीजेपी मैदान मारती दिख रही है अगर उसने बढ़िया प्रत्याशी उतार दिय तो कांग्रेस के लिए यूपी में खाता खुलना भी मुश्किल हो जाएगा। राहुल गांधी के बाद सोनिया गांधी ने भी यूपी से दूरी बना ली। सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा पहुंच चुकी है। कयास लगाए जा रहे है कि सोनिया की जगह कमान संभाल सकती है, लेकिन प्रियंका का जादू अब तक यूपी में चला ही नहीं।

कुमार विश्वास पर नजर

बीजेपी की नजर कुमार विश्वास पर हैं, क्योंकि वह यहां से चुनाव लड़ चुके है। इसके अलावा युवाओं में काफी पकड़ उनकी है।कुमार विश्वास का भी बीजेपी की तरफ झुकाव बढ़ रहा है। इसके अलावा नुपूर शर्मा के साथ ही सपा विधायक मनोज पांडेय भी मैदान में उतर कर बाजी पलट सकते है। सुधांशु त्रिवेदी भी मैदान मारने का दम रखते है।]

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here