कासगंज हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 24, ट्रैक्टर में सवार थे कुल 52 लोग

126
Death toll in Kasganj accident increases to 22, total 52 people were traveling in the tractor
तालाब से छह माह का मासूम नहीं मिला है, जिसका मुंडन कराने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार जा रहे थे।

कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में शनिवार सुबह हुए दिल दहलाने वाले हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई। गांव में हर तरफ से चीख- पुकार की आवाज आ रही है। अभी पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है।वहीं तालाब से छह माह का मासूम नहीं मिला है, जिसका मुंडन कराने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार जा रहे थे।

ट्रैक्टर ट्रॉली में 52 लोग थे सवार

कासगंज में जो ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी उसमें एटा जिले के नगला कसा के महिलाओं और बच्चों सहित 52 लोग सवार थे। इन सभी को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन छह माह का मासूम अभी भी लापता है। उसकी तलाश के लिए तालाब से पानी निकाला जा रहा है। वहीं इस हादसे में मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है। पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ककराला गांव के तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली के हादसे में छह माह का बालक अभी लापता है, जिसका मुंडन कराने के लिए परिवार के लोग कादरगंज गंगाघाट पर गंगास्नान के लिए जा रहे थे। सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि हादसे में 24 की मौत हो चुकी हैं। इनमें सात मासूम बच्चे शामिल हैं, जबकि आठ महिलाएं हैं।

दहल उठा नगला कसा

मृतकों के परिवारों की महिलाओं के रोने चिलाने की आवाज से पूरा गांव दहल उठा। तीन गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गंगा स्नान को जा रहे थे। जिसमें नगला कसा के ही सबसे अधिक लोग थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पड़ोस के गांव रोरी के रहने वाले राहुल की थी। जिसमें बच्चों को मिलाकर कुल 52 लोग सवार थे।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here