बदलापुर, जौनपुर। मेहनतकश वर्ग की क्रान्तिकारी पार्टी- एस यू सी आई (कम्युनिस्ट) की ओर से जनता की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित 12 सूत्रीय मांग पत्र पर देश भर में लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 12 फरवरी को बदलापुर बाजार में महराजगंज रोड पर व्यापक जन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सैकड़ों हस्ताक्षर कराए गए।
आंदोलन ही एकमात्र रास्ता
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसी अनगिनत समस्याएं बढ़ रही हैं। देश में जारी तीव्र पूंजीवादी शोषण और एक के बाद एक आने वाली सरकारों की घोर जन विरोधी नीतियों के कारण किसी तरह अपना जीवन यापन करना भी लगभग असंभव हो गया है। इसलिए जन आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है जिसके माध्यम से हम अपना हक और अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। आंदोलन की इसी कड़ी में राष्ट्रपति को संबोधित जनता की मांगों से संबंधित ज्ञापन पर देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। आम जनता से अपील है कि आप भी अपना हस्ताक्षर देकर हर तरह से सहयोग करें और जन आंदोलन तेज करे।
मौके पर हीरालाल गुप्त, मिथिलेश मौर्य, इन्दुकुमार शुक्ल, अशोक कुमार खरवार, लालताप्रसाद मौर्य, छोटेलाल मौर्य, दिलीप कुमार, विजयप्रकाश गुप्त, दिनेशकान्त मौर्य, राकेश निषाद, मनोज विश्वकर्मा, रामलाल मौर्य, संतोष प्रजापति, राजाराम व अन्य मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें…