अनियंत्रित कार ने बाइक और स्कूटी में मारी टक्कर, दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

119
Uncontrolled car collides with bike and scooter, two dead, three in critical condition
एटा जिले के थाना पिलुआ के नगला सुंदर निवासी विशाल अपनी पत्नी गुलशन के साथ स्कूटी पर सवार थे।

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में एक अनियंत्रित कार ने बाइक और स्कूटी को रौंद दिया, इस हादसे में दो लोगों क मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में एक युवक आगरा का निवासी था।यह हादसा फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र के गांव नगला सिकंदर के समीप टूंडला-एटा मार्ग पर रविवार शाम को चार बाइक, स्कूटी और कार की आपस में भिड़ंत हो गई। आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी राजवीर (52) बाइक से एटा की तरफ जा रहे थे। एटा जिले के थाना पिलुआ के नगला सुंदर निवासी विशाल अपनी पत्नी गुलशन के साथ स्कूटी पर सवार थे।

पांच लोग गंभीर घायल

वहीं कार एटा से टूंडला की तरफ जा रही थी। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान राजवीर (52), विशाल (36) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। विशाल की पत्नी को बेहतर उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ढांढस बधाने के लिए रिश्तेदारों और ग्रामीणों का मेला लग गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा। वहीं घायलों का इलाज जारी है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here