26 जनवरी 2024, लखनऊ। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में उदयगंज स्थित प्रदेश कार्यालय से सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा तक “देश प्रेम यात्रा” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक उत्तर प्रदेश के महासचिव उदयनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष राजू पाल, डॉ. एस पी बिश्वास और कार्यक्रम का संयोजन डॉ. आरती द्वारा किया गया। नेताजी प्रतिमा स्थल पर यात्रा समापन पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिस प्रकार देश अघोषित आपातकाल से गुजर रहा, संसद से 150 सांसद को निकाला गया। राजनीति में धर्म को घोल कर देशवासियों के मूल अधिकारों का हनन कर रही है सरकार। सड़के सूनी है, ऐसे में ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक “देश प्रेम यात्रा” कर सड़क पे उतरने का बीड़ा उठाया ताकि सच्ची देशभक्ति के मूल्य नागरिकों में प्रवाहित हो और नागरिक अंधभक्ति से निकल कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की राह पर चलें। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रवि उपाध्याय, महामंत्री वीरेंद्र मिश्रा, ने महत्वपूर्ण एवं सक्रिय भूमिका निभायी। कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मी लोधी, डॉ राजीव कुमार, डॉ. शिव पाल, डॉ. विपिन पाल, राष्ट्रीय स्तर के कोच दीपक हलदार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। देशभक्ति की अलख जगाने के लिए आगे भी ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक द्वारा “देश प्रेम यात्रा” का आयोजन किया जाता रहेगा।