बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े सीमेंट निर्माताओं में से एक श्री सीमेंट लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट ब्राण्ड पहचान में बड़ा बदलाव लाते हुए मल्टीपल ब्राण्ड पेशकश ‘बांगुर’ को मास्टर ब्राण्ड के रूप में लॉन्च किया है। बांगुर के रूप में ब्राण्ड की नई पहचान उपभोक्ताओं की ज़रूरतों एवं राष्ट्र की महत्वाकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए ‘बिल्ड स्मार्ट’ के मूल दृष्टिकोण पर आधारित है।
सनी देओल बने ब्रांड अंबेस्डर
बांगुर मास्टर ब्राण्ड का अनावरण जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के साथ एक नए विज्ञापन के साथ किया गया, जिन्हें कंपनी ने अपना ब्राण्ड अम्बेसडर बनाया है। इस अवसर पर नीरज अखोरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीमेंट लिमिटेड ने कहा,‘‘मास्टर ब्राण्ड के रूप में ‘बांगुर’ का लॉन्च उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों एवं बढ़ती महत्वाकांक्षाओं पर खरा उतरने की हमारी योजनाओं के अनुरूप है। इस कदम के साथ हम ‘बांगुर’ को कंपनी के मुख्य ब्राण्ड के रूप में स्थापित करना चाहते हैं और ब्राण्ड को नई एवं स्पष्ट पहचान देना चाहते हैं। इस मेकओवर के द्वारा हमने उपभोक्ताओं के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने और उन्हें अपने विशिष्ट उत्पादां के साथ अनूठा अनुभव प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।’’
इसे भी पढ़ें…