कमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता, सरकार ने 39.50 रुपये की कटौती, जानिए अब कितने में मिलेगा

54
Commercial cylinder becomes cheaper, government cuts it by Rs 39.50, know how much it will cost now
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,710 रुपए होगी।

नईदिल्ली। सरकार ने एक बार फिर लोगों को महंगाई से राहत देते हुए एलपीजी सिलिंडर के दाम में कटौती की। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 39.50 रुपये की कटौती होने से चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,929 रुपए होगी। दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 1,757 रुपए हो गई है।कोलकाता में इसकी कीमत 1,868 रुपए हो चुकी है।मुंबई की बात की जाए तो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,710 रुपए होगी।

सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में 39.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई।

नई कीमतें आज (22 दिसंबर) से लागू होगी। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत शुक्रवार से 1,757 रुपए हो गई है। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1,868 रुपए हो चुकी है। मुंबई की बात की जाए तो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,710 रुपए होगी और चेन्नई में इसकी कीमत 1,929 रुपए होगी।

घरेलू सिलिंडरों में नहीं राहत

वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। देशभर में घरेलू सिलेंडर के दाम काफी समय से स्थिर बने हुए हैं। 30 अगस्त 2023 को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम की गई थी। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here