नईदिल्ली। जेईई मेन2024 के आवेदन पत्र में संशोधन करने का आज यानि शुक्रवार रात 11:50 का आखिरी मौका है। इसके बाद सुधार का मौका नहीं मिलेगा। पंजीकृत उम्मीदवार आज तक आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके जेईई मेन 2024 सुधार विंडो में लॉग इन कर सकते हैं।इसके बाद, किसी भी परिस्थिति में एनटीए द्वारा विवरण में कोई सुधार नहीं किया जाएगा। अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान संबंधित उम्मीदवार द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा।”
जनवरी में होगी परीक्षा
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और अन्य भाग लेने वाले इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन पत्र में सुधारउम्मीदवार अपने जेईई मेन 2024 आवेदन पत्र को संपादित करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें..
- मजदूर के घर टूटा दुखों का पहाड़: करंट से मां-बेटी की मौत, बेटी को बचाने के फेर में गई मां की भी जान
- यूजर्स मे लोकप्रिय हो रहा फ्लिपकार्ट का मोडिफेस पावर्ड स्किन एनलाइजर, स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की खरीद में 21 प्रतिशत की वृद्धि
- ओडिशा और झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी में मिला इतना कैश कि गिनते- गिनते मशीने हो गई खराब