देश की लाडली बहनों का बेशकीमती तोहफा ‘योगी सुरक्षा गारंटी’

289
Precious gift of the dear sisters of the country 'Yogi Security Guarantee'
यहां जिन विधानसभा क्षेत्रों में योगी की सभाएं और रोड शो हुए वो विधानसभा सीटें जीतने में पार्टी सफल हुई।

सीमा चतुर्वेदी, लखनऊ। सर्वे और चुनावी नतीजे बताते हैं कि भाजपा के प्रति महिलाओं का विश्वास बढ़ा है। देश की बेटियां भाजपा शासन की सुरक्षा पर यक़ीन करने लगी हैं। और देश में सुरक्षा का पर्याय बन गया है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर मॉडल।नारी नाम की एक सामाजिक संस्था के अनुसार महिलाएं सुरक्षा को अपनी सबसे बड़ी आवश्यकता मानती हैं। यही कारण है कि देश के अधिकांश राज्यों में योगी आदित्यनाथ उनके सबसे पसंदीदा नेता हैं। मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों की जिस-जिस विधानसभा क्षेत्रों में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं हुईं वहां-वहां भाजपा जीती। देश का गौरव बनते जा रहे यूपी के मुख्यमंत्री की सभाओं में महिलाओं की खूब तादाद थी। तेलंगाना में भाजपा का जनाधार पहले की अपेक्षा बढ़ा। और यहां जिन विधानसभा क्षेत्रों में योगी की सभाएं और रोड शो हुए वो विधानसभा सीटें जीतने में पार्टी सफल हुई।

योगी ने किया भ्रष्टाचार से मुक्ति का वादा

बता दूं कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को धार देने के लिए योगी मॉडल को अपनाया था। राजनीति पंडितों की मानें तो एमपी में लाडली बहना योजना से ज्यादा सुरक्षा को लेकर महिलाओं ने भाजपा पर ज्यादा विश्वास जताया।इसी तरह राजस्थान में पेपर लीक और तमाम भ्रष्टाचार के मामलों के साथ बलात्कार की घटनाओं से जनता अशोक गहलोत सरकार से त्रस्त थी।

Add a touch of glamor to South’s films

यहां युवाओं और हर जाति-धर्म के अलावा महिलाओं ने भाजपा पर अधिक विश्वास जताया। यहां भी चुनावी बेला में योगी और उनके सुरक्षा के सख्त मॉडल की खूब धूम रही।छत्तीसगढ़ के नक्सली आतंक से असुरक्षित वहां के मतदाताओं ने भ्रष्टाचार से मुक्ति के साथ सुरक्षा की जरूरत महसूस करते हुए बदलाव की जरूरत महसूस की। यहां की जनसभाओं में योगी ने यूपी को अपराध मुक्त करने का जिक्र करते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने पर भ्रष्टाचार ओर नक्सलवाद से मुक्ति मिलने का विश्वास दिलाया था।

लाडली बहनों ने भाजपा को जिताया

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आते ही ऑपरेशन रोमियो शुरू किया। फिर लव जेहाद की योजनाबद्ध साजिश के विरुद्ध मिशन शुरू कर यूपी की बहनों की सुरक्षा के एक नए आयाम पर काम किया। साथ ही मोदी सरकार ने बहनों की सुरक्षा की रवायत को आगे बढ़ाते हुए मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई। यही सब कारण रहे कि योगी-मोदी सरकारों के महिला सुरक्षा के धागों से महिलाओं का रक्षाबंधन मजबूत होता जा रहा है।और चुनावों में देश की लाडली बहने भाजपा के ललाट पर विश्वास का विजय तिलक लगा रही हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here