प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में रविवार को एक शादी वाले घर की खुशियों को न जाने किसकी नजर लग गई, शादी से एक दिन पहले दुल्हन की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराके अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। दुल्हन की मौत से घर में कोहराम मच गया। जो मां अपनी बेटी की लाल जोड़ों में विदाई करने की तैयारी कर रही थी, वह उसे लाल कफन में जब अंतिम विदाई दी तो वहां मौजूद सभी का कलेजा फट गया।
घर के पास मिला शव
यह हादसा प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के मुसहा दालापुर गांव का है। यहां के रहने वाले रामचंद्र बिंद के घर पर रविवार को बेटी रीना की बरात उतरांव थाना क्षेत्र के जलालपुर से आनी थी। घर में खुशी का माहौल था। घर में खुशियों के गीत गाए जा रहे थे,अचानक शनिवार सुबह होने वाली दुल्हन का शव मिलने से हंगामा मच गया। युवती के जीजा के खिलाफ परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है, आरोपी फरार चल रहा है।
सरायइनायत इलाके के मुसहा दलापुर गांव में शनिवार को शादी के एक दिन पहले युवती की हत्या कर दी गई। रविवार को सुबह घर से करीब पांच सौ मीटर दूर बरईपुर गांव में रक्त रंजित शव मिला। युवती की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में परिजनों ने युवती के जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
चेहरे पर थे चोट के निशान
शनिवार रात को घर के सभी लोग सोने चले गए, रविवार सुबह घर से तकरीबन पांच सौ मीटर दूर बरईपुर गांव के बाग में शौच के लिए गए ग्रामीणों ने रीना की लाश देखी तो शोर मचाया। रीना का मुंह कुचला हुआ था। जानकारी होने पर परिजन भी पहुंच गए।
ग्रामीणों की सूचना पर डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, एसओ आशीष कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने के बाद लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायइनायत में युवती की हत्या के मामले में परिजनों ने उसके जीजा के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी जीजा मृतका की बहन और अपनी पत्नी को सात महीने पहले ही छोड़ चुका है।
इसे भी पढ़ें…