लखनऊ। सपा मुखिया लगातार पिछड़ों की राजनीति करने के लिए तीर कमान से छोड़ रहे है, लेकिन सपा के एक— एक पिछड़ी जाति के कददावर नेता सपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामते जा रहें है। जब कांग्रेस की कमान अजय सिंह के हाथ में आई है तब से वह पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीन से जुड़े हुए जनाधार वाले नेताओं को जोड़ने के लिए काम कर रहे है। उन्होंने तो इसकी पूरी योजना बना ली है कि कांग्रेस छोड़कर गए हर उस नेता को फिर से कांग्रेस के साथ लाएंगे। इसी क्रम में आज यानि शनिवार को मुलायम सिंह यादव के सहयोगी रहे पूर्व सांसद जंग बहादुर पटेल के बेटे प्रमोद पटेल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे प्रमोद प्रतापगढ़ से सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वह शनिवार को अपने समर्थकों के साथ सपा छोड़कर कांग्रेस से जुड़ जाएंगे।
कांग्रेस सपा को कर रही कमजोर
कांग्रेस लगातार जमीन से जुड़े सपा के नेताओं को अपने पाले में लाकर अखिलेश को झटका दे रही है। अगर कांग्रेस इसी रणनीति पर आगे बढ़ती रही तो एक दिन सपा के पास केवल कागजी शेर ही बचेंगे कुर्मी वोट बैंक पर प्रमोद पटेल की अच्छी पकड़ मानी जाती है। प्रमोद के पिता जंगबहादुर फूलपुर से सांसद रह चुके है। रवि वर्मा और प्रमोद पटेल के सपा छोड़ने से अखिलेश यादव को जरूर झटका लगेगा है, सूत्रों के अनुसार जल्द ही अवध क्षेत्र के दो अन्य कुर्मी परिवार भी कांग्रेस का हाथ थामेंगे। एक तरफ इंडिया गठबंधन को लेकर एकजुटता की बात की जा रही है तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के एक के बाद एक नेता कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं।
हरजिंदर सिंह भी हुए कांग्रेसी
इससे पहले लखीमपुर खीरी के किसान नेता सरदार हरजिंदर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और संगठन सचिव अनिल यादव ने सभी को तिरंगा पट्टी पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। अजय राय ने सदस्यता लेने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के साथ वे पार्टी में आए हैं, उन्हें कभी निराश नहीं मिलेगी। राय ने कहा कि देश में कानून का भय समाप्त हो गया है।
इसे भी पढ़ें…
- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने वक्ताओं की तीसरी सूची में 25 वक्ताओं के नाम शामिल
- प्रेमी के साथ पत्नी को रंगरलिया मनाते हुए पकड़ा तो पति को मारने उसने चाय में यह मिलाकर पिलाया
- दुल्हन ने शादी से किया इंकार तो बरातियों के सामने फूट-फूटकर रोया, दूल्हा, जानिए पूरा मामला