झांसी। यूपी के झांसी जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। यहां एक महिला ने सास को नींद की गोलियां खिलाकर ससुर के साथ रंगरलियां मनाती थी, एक दिन उसने नींद की गोलियां देने भूल गई, और सास ने दोनों को रंगे हाथ अय्याशी करते हुए पकड़ लिया। भेद खुलने के बाद लज्जित होकर ससुर ने जहर खा लिया,हालत बिगड़ने पर घर वाले उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर जहां इलाज के दौरान उसने रविवार सुबह देम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र एक ग्रामीण की पत्नी की 20 वर्ष पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसने एक विधवा महिला से दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी से उसे एक वर्ष का बेटा है, वहीं पहली पत्नी से हुआ पहला बेटा पत्नी को छोड़कर बाहर कमाने गया था। तीन साल से बहू अपने सास-ससुर के साथ रहती थी, इसी दौरान ससुर और बहू में संबंध बन गए। इसकी जानकारी सांस को लगी तो वह सतर्क रहने लगी एक दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
दोनों साथ में बैठकर पीते थे शराब
फिर घर में तीनों के बीच महाभारत होने लगा, सास नाराज होकर मायके चली गई। उसने यह बात अपने बेटे को बताई। बेटा भी दिल्ली से आ गया। इसके बाद घर में रोज- रोज क्लेश होने लगा, शनिवार रात ससुर ने जमकर शराब पी, फिर घर पहुंचकर उसने जहर खा लिया। पत्नी को फोन कर जहर खाने की बात बताई। उन लोगों के घर पहुंचने पर वह अचेत हाल में पड़ा था। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंची सास ने बताया कि दोनों साथ में बैठकर पीते शराब पीते थे।
इसे भी पढ़ें…