विवादों के स्वामी सपा नेता ने फिर उगला जहर, माता लक्ष्मी पर दिया अटपटा बयान

162
Politics: As soon as he formed a separate party, Swami Prasad showed his status to Akhilesh, said, what is his status?
स्वामी प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव को गलतफहमी है कि वह विपक्ष में रहकर लाभ दे रहे हैं।

लखनऊ। चुनाव दर चुनाव सत्ता के लिए पार्टी बदलने वाले विवादित बोल के स्वामी सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर सनातन धर्म को लेकर अटपटा बयान दिया। इस बार उन्होंने दीपावली के अवसर पर पूजी जाने वाला मां लक्ष्मी पर विवादित पोस्ट लिखा है कि दुनिया में किसी भी नस्ल और जाति में दो हाथ वाले बच्चे पैदा होते हैं तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो गईं। अगर आपको पूजा करनी ही है तो अपनी पत्नी की करें जो कि पूरी निष्ठा से पूरे परिवार की देखभाल करती है।

पत्नी की पूजा की

सपा नेता ने दीपोत्सव पर अपनी पत्नी की पूजा और सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है।चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?

यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें।जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।

सपा नेता एक्स पर तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसमें वह अपनी पत्नी को हार पहनाते हुए, टीका लगाते हुए और गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में एक छोटा सा बच्चा तौलिए से उनकी पत्नी के पैर पोंछते हुए नजर आ रहा है।बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य इसके पहले भी रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करते रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्वामी प्रसाद मौर्य की पोस्ट के बाद उसका विरोध शुरू होने लगा है, लोग उन पर कार्रवाई की मांग करने लगे है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here