हाथरस। यूपी के हाथरस जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को पटककर केवल इसलिए मार डाला, क्योंकि भूख से रो रही थी। एक मां द्वारा बेटी की हत्या करने की खबर से हर किसी का कलेजा कांप जा रहा है। यह दिल को दहला देने वाली वारदात हाथरस के गांव गिलोंदपुर की है। यहां के रहने वाले रिंकू की 25 दिन की बेटी रितु बुधवार को भूख की वजह से रो रही थी। इससे चिढ़कर रितु की मां राखी ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे मासूम की तड़प तड़प कर मौत हो गई।
दूध के लिए रोने पर 25 दिन की दूधमुंही बच्ची की जमीन पर पटक कर हत्या करने का मां पर आरोप लगा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दो और बच्चों की हत्या का आरोप
पोती की मौत की सूचना उसके दादा ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं आरोपी महिला ने बताया कि बच्ची पलंग से गिर गई, जिस वजह से उसकी मौत हो गई, हालांकि विशेषज्ञयों का कहना है कि 25 दिन की बच्ची पलंग से स्वयं नहीं गिर सकती। वहीं महिला के ससुर ने आरोप लगाया कि उसकी बहू ने पहले जन्मे दो बच्चों को भी इसी तरह पटक कर मार दिया था। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें…