स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे विश्वकप इस बार सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला रहा हैं। सबसे ज्यादा चर्चा अफ्गानिस्तान की टीम रही हैं, हालांकि आस्ट्रेलिया से एक चुनौती पूर्ण मुकाबले मेें उसके सेमीफाइलन में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई, लेकिन उससे पहले उसने विश्व की दिग्गज टिमों को धूल चटाई । कोई नहीं समझ पा रहा लगातार चौदह वन डे मैच हारने के बाद इस टीम में इतना जीतने का जुनून कहा से आया।
अजय जडेजा ने भरा जोष
यह जुनून आया भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रहे अजय जडेजा के बदलौत जो कुछ महीने पहले ही अफ्गािनस्तान की टीम से बतौर मेंटॉर जुड़े और पूरी टीम का कायाकल्प कर डाला। इस बार के विश्व में चार टीमों का धूल चटाते हुए विश्व कप में पांचवा स्थान बनाया। जबकि विश्व कप खेल रही इंग्लैंड और बांग्लादेश और श्रीलंका कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। हर कोई अफगानी शेरों का कायल हो गया। यहां तक कि क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अफगानी खिलाड़ियों से मिलकर हौंसला बढाया।
आस्ट्रेलिया को दी कड़ी टक्कर
मंगलवार को पांच बार की चैंपियन रही आस्ट्रेलिया की टीम को सस्ते में निपटाने की राह पर थी, लेिकन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलकर अफगािनस्तान के अरमानों पर पानी फेर दिया। इसके साथ ही अफगािनस्तान ने पहली आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई किया। यह इनके लिए बड़ी उपलब्धि हैं। हालांकि अभी अफगानिस्तान के लिए आगे के रास्ते बंद नहीं हुए है,अभी कुछ भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें..