मथुरा। करवाचौथ का त्योहार महिलाएं अपने अखंड सुहाग के लिए मनाती है, लेकिन मथुरा निवासी एक महिला का सुहाग करवाचौथ की पूजा के दौरान ही उजड़ गया। महिला सुबह से ही निर्जला व्रत रखी हुई थी। शाम को पूजा के तैयारी कर रही थी, इसी दौरान सूचना मिली की उसके पति की बिजली लाइन सही करते समय करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी होते ही महिला गश खाकर गिर गई। विद्युत निगम में संविदा पर कार्यरत पति की लाइन दुरुस्त करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला का रो-रोकर बुरा हाल
थाना मगोर्रा के गांव नगला खेरा निवासी मानसिंह (34) बुधवार दोपहर एक बजे गांव में ही बिजली खंबे पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही उसके घर में शोक की लहर दौड़ गई। करवा चौथ की खुशियां मातम में बदल गईं।थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मानसिंह की मौत के बाद पत्नी सुनीता देवी, बेटा कृष्णा और कपिल के साथ बेटी भावना का रो-रोकर बुरा हाल है। जेई सतीश चंद्र ने बताया कि संविदा कर्मी की मौत की सूचना मिली है। वह बिना शटडाउन लिए काम कर रहा था। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
इसे भी पढ़ें….