पीलीभीत में खेत की खोदाई के दौरान निकली भगवान विष्णु की मूर्ति, पूजा अर्चना शुरू

264
Idol of Lord Vishnu found during digging of field in Pilibhit, worship started
जिस जगह पर मूर्ति मिली है, वहां पर मंदिर बनाने की बात कही जा रही है।

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में सोमवार को एक खेत की खुदाई के दौरान एक पीलीधात की भगवान की एक मूर्ति निकली, जिसे देखकर ग्रामीणों ने श्रद्धा ीााव से पूजा अर्चना शुरू कर दी। मंगलवार सुबह से ही भगवान विष्णु की मूर्ति देखने वालों का तांता लगा है। कुछ लोगों ने मूर्ति को सोने की बताया है। जिस जगह पर मूर्ति मिली है, वहां पर मंदिर बनाने की बात कही जा रही है।

बोरिंग के लिए हो रही थी खुदाई

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चांट फिरोजपुर में पूरब दिशा की ओर देवी स्थान है। देवी स्थान के पास जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर बोरिंग का काम चल रहा था। मंगलवार सुबह अचानक बोरिंग होने के स्थान पर जमीन से भगवान विष्णु की पीली धातु की मूर्ति निकालने की चर्चा होने लगी। बताया जा रहा है कि गड्ढे के पास खेल रहे बच्चों की नजर मूर्ति पर पड़ी।

ग्रामीणों ने मूर्ति की पूजा शुरू की

मूर्ति को साफ-सुथरा करके धुलाई कर उसी जगह पर रख दिया। आस पड़ोस के गांवों के लोग भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने मूर्ति की पूजा अर्चना शुरू कर दी। धूप, दीप के अलावा रुपयों का चढ़ावा भी चढ़ाए जाने लगा। धार्मिक स्थल के पास भगवान की मूर्ति निकालने के बाद लोगों ने टंकी बनने का काम रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर टंकी नहीं अब भगवान का मंदिर बनाया जाएगा। ग्राम प्रधान मुंशीलाल राठौर ने बताया कि ग्रामीण पहले ही टंकी बनाने का विरोध कर रहे थे। अब भगवान की मूर्ति प्रकट हुई है। अब यहां टंकी नहीं बनेगी, ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर बनवाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here