केरल में प्रार्थना सभा में हुए विस्फोट में तीन की मौत, यूपी में हाईअलर्ट जारी

208
Three killed in explosion at prayer meeting in Kerala, high alert issued in UP
केरल में धार्मिक सभा के दौरान हुए हादसे में तीन मौत हो गई, वहीं 36 लोग घायल हुए है।

लखनऊ। केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में बम धमाकों में हुई मौत के बाद केरल समेत पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ हैं। सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए यूपी पुलिस प्रशासन भी खास सर्तकता बरत रहा है। यूपी एटीएस और समस्त जिलों की पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ संदिग्धों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, इस्राइल-फलस्तीन से जुड़े हर विरोध प्रदर्शन पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। बता दे कि केरल में धार्मिक सभा के दौरान हुए हादसे में तीन मौत हो गई, वहीं 36 लोग घायल हुए है।

सोशल मीडिया पर निगरानी

स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस्राइल-हमास युद्ध के दृष्टिगत पहले भी अलर्ट किया गया था। केरल की हालिया घटना के बारे में जानकारी जुटाई जाए रही है। एहतियात के तौर पर इस्राइल और फलस्तीन के समर्थन को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इनमें मौजूद लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। यूपी पुलिस केरल पुलिस और अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। प्रदेश में केरल के कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

प्रदेश में पीएफआई, सीएफआई, वहदत ए इस्लामी आदि संगठनों से जुड़े तमाम संदिग्ध लोग जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। हाल ही में एनआईए ने लखनऊ,भदोही, संतकबीरनगर ,बलिया समेत सात जिलों में इन संगठनों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। इस बारे में यूपी एटीएस से भी गोपनीय सूचनाएं साझा की गई हैं। यूपी पुलिस को त्योहार के समय पूरी सर्तकता बरतने को निर्देश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here