रायबरेली में पिकअप से टकराई बोलेरो, दो की मौत, कई घायल

132
Bolero collides with pickup in Rae Bareli, two killed, many injured

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले रविवार सुबह हुए भयानक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है। सुबह-सुबह हादसे के बाद आई तेज आवाज के बाद ग्रामीण वहां भागें पहुंचे तो पिकअप और बोलरो में आमने सामने टक्कर होने से लोग घायल पड़े हुए थे ।

यह हादसा रायबरेली जिले स्थित सलोन -जायस मार्ग पर टेढ़वा पुल के पास रविवार की सुबह छह बजे की करीब हुई। बोलेरो व पिकप की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सभी को सीएचसी ले गई।

अभी तक इनके नाम व पता की जानकारी नहीं हो पाई है। बोलेरो सलोन की ओर से आ रही थी और पिकप जायस की ओर से जा रही थी। थानाध्यक्ष राम लखन पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं। वहीं मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here