टीवीएस क्रेडिट ने त्योहारों के दौरान आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की

103
TVS Credit announces attractive offers during festivals
60 महीने की लोन अवधि तथा एक्सक्लुज़िव डिस्काउन्ट वाउचर्स का लाभ उठा सकते हैं।

बिजनेस डेस्क। भारत की तेज़ी से विकसित होती एनबीएफसी में से एक टीवीएस क्रेडिट ने उपभोक्ताओं की फाइनैंशियल ज़रूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से अपने 40,000 से अधिक टचपॉइन्ट्स पर आकर्षक लोन ऑफर्स की घोषणा की है। दोपहिया लोन के लिए उपभोक्ता 95 फीसदी तक फंडिंग, 60 महीने की लोन अवधि तथा एक्सक्लुज़िव डिस्काउन्ट वाउचर्स का लाभ उठा सकते हैं।

मैजिकल दीवाली

वे उपभोक्ता जो अपने मोबाइल फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं या कन्ज़्यूमर ड्यूरेबल्स खरीदना चाहते हैं, वे कंपनी की ओर से कन्ज़्यूमर लोन का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ उन्हें नो-कोस्ट ईएमआई, लोन की कीमत के बराबर डिस्काउन्ट वाउचर तथा आगे की खरीद पर कैशबैक के फायदे भी मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने अपने प्रमुख कन्ज़्यूमर प्रोमोशन कैंपेन ‘मैजिकल दीवाली’ के छठे सीज़न की शुरूआत भी की है। इसके तहत उपभोक्ता डिजिटल टचपॉइन्ट्स एवं इन-स्टोर इंटरैक्शन के माध्यम से ढेरों फायदे पा सकेंगे।

कैंपेन की अवधि के दौरान टीवीएस क्रेडिट से लोन लेने वाले उपभोक्ताओं को एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर रोज़ाना ढेरों पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा, इस कॉन्टेस्ट के तहत उन्हें सेल्फी क्लिक कर/ स्लोगन लिख कर इसे कंपनी के सोशल मीडिया हैण्डल्स पर पोस्ट करना होगा। यह कॉन्टेस्ट वर्तमान में लाईव है और 30 नवम्बर 2023 तक जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here