रंगीन मिजाज सेवानिवृत्त शिक्षक ने युवती से की तीसरी शादी, आधी रात को दो लोगों की हत्या से दहला गांव

162
A colorful retired teacher married a girl for the third time, the village was shaken by the murder of two people at midnight.
हमले में युवती व बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि शिक्षक की हालत गंभीर है।

कानपुर। यूपी के कानपुर देहात के रहने वाले एक सेवानिवृत्त शिक्षक का एक युवती पर दिल आ गया और उसने उससे तीसरी शादी करके साथ रखने लगा। शिक्षक की इस हरकत से उसके घर वाले परेशान थे। बुधवार रात को अमरौधा कस्बे में सेवानिवृत शिक्षक और साथ रह रही युवती पर कुछ लोगों ने चाकुओं से हमला करके मौत के घाट उतार, शोर सुनकर उठे वृद्ध पिता को भी हमला कर दिया। हमले में युवती व बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि शिक्षक की हालत गंभीर है।

रामप्रकाश और खूशबू की मौत हो गई

दोहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरौधा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक विमल द्विवेदी, उनके पिता रामप्रकाश (83) और घर में रह रही युवती खुशबू (30) पर रात में चाकुओं से हमला किया गया। इसमें रामप्रकाश और खूशबू की मौत हो गई। विमल द्विवेदी को इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया है। बेटा ललित द्विवेदी पत्नी के साथ नागपुर में रहकर सर्विस करता है। विमल की पत्नी मुन्नी द्विवेदी मायके रुरा गई हुई हैं। विमल तारनपुर निवासी खुशबू को पढ़ाते थे। उसी के साथ रहते थे। युवती से शादी किए जाने की चर्चा होने पर घर में विवाद भी चल रहा था।

सेवानिवृत्त शिक्षक ने की थी तीसरी शादी

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि विमल और खुशबू में संबंध थे। इसका परिवार के लोग विरोध कर रहे थे। उसने उससे तीसरी शादी की थी, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पास ही दशहरा रामलीला का मंचन चल रहा था, जिसके कारण रात में किसी को घटना की जानकारी नहीं हो सकी। घटना में करीबियों का हाथ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

बदनामी से परिजन थे परेशान

पुलिस ने दोनों बेटों अक्षत द्विवेदी और ललित द्विवेदी को हिरासत में ले लिया है, जिन्होंने मौखिक रूप से वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।आरोपियों को कहना है कि पिता की चरित्रहीनता को देखते हुए घटना की गई है। सेवानिवृत्त होने के बाद पिता को मोटी रकम मिली थी, जिसे वो युवती पर उड़ा रहे थे। इसको लेकर कई बार घर में विवाद भी हुआ था।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here