नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसके हाथ इस्लामिक स्टेट का आतंकी हाथ लगा। पकड़े गए आतंकी का नाम मोहम्मद शाहनवाज सफीउज्जमा आलम उर्फ अब्दुल्ला है। वह दिल्ली का ही रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है। शाहनवाज पर 3 लाख रुपये का इनाम था। शाहनवाज के साथ ही उसके दो साथी भी हिरासत में लिए गए हैं। दोनों पर आतंकवादी की मदद करने का आरोप है।
पुणे केस में था वांछित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहनवाज पुणे आईएसआईएस केस में वांटेड था। दिल्ली में स्लीपर सेल की भर्ती कर रहा था। सूचना मिली थी कि मोहम्मद शाहनवाज सफीउज्जमा आलम उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख दिल्ली में हैं। इसके बाद अलर्ट जारी किया गया था। ये तीनों ‘पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले’ शामिल थे।
इसे भी पढ़े…