सपा नेता आजम खां के ठिकानों इनकम टैक्स विभाग की रेड, कई जिलों में एक साथ चल रही कार्रवाई

116
Income Tax Department raids the premises of SP leader Azam Khan, action going on simultaneously in many districts
यह कार्रवाई जौहर ट्रस्ट में की गई गड़बड़ियों का पता लगाने के लिए की जा रही है।

लखनऊ। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री कदृदावर नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, अभी तक कई कोर्ट कचहरी का चक्कर भी नहीं छूटा, अब इनकम टेक्स विभाग की नजर टेढ़ी हो गई। बुधवार सुबह इनकम टेक्स ​की टीम ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जौहर ट्रस्ट में की गई गड़बड़ियों का पता लगाने के लिए की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छह माह पूर्व आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के आयकर हलफनामे की फिर से जांच शुरू की थी। दरअसल, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां मिली थी।

संदिग्ध लेनदेन का संदेह

वहीं, तंजीन फातिमा के बैंक खातों में भी तमाम गड़बड़ियां जांच में सामने आई थीं और इन खातों में तमाम संदिग्ध लेन-देन का पता चला था साथ ही जौहर ट्रस्ट से हुए तमाम संदिग्ध लेन-देन का भी पता चला था। आयकर विभाग और ईडी करीब तीन साल से आजम खान और उनके परिजनों और जौहर ट्रस्ट की गहनता से पड़ताल कर रही है।

इसे भी पढ़ेंं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here