पत्नी से मिलने गए युवक को ससुरालियों ने पीट-पीटकर मार डाल, सिर कुचलने का वीडियो वायरल

116
A young man who had gone to meet his wife was beaten to death by his in-laws, video of his head being crushed goes viral
सराय इम्मा के रहने वाले आसिफ (30) अपनी पत्नी के पास मिलने दुधली गांव शनिवार को गया था।

बिजनौर : यूपी के बिजनौर से एक युवक की हत्या का लाइव वीडियो सोमवार को वायरल हुआ, वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक जमीन पर बेसुध पड़ा है, वहीं दूसरा युवक उसके सिर पर ईंट से लगातार वार कर रहा है, इस दौरान वहां आसपास लोग खड़े। सब लोग केवल युवक की मौत का तमाशा देख रहे है, और मौबाइल में वीडियो बना रहे हैं। कोई भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं करता है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था। वहां उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी युवक मौके से भाग जाता है। मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। घटना किरतपुर इलाके के दुधली गांव की शनिवार की है।

आसिफ ने 4 साल पहले की थी लव-मैरिज

सराय इम्मा के रहने वाले आसिफ (30) अपनी पत्नी के पास मिलने दुधली गांव शनिवार को गया था। इसी दौरान दुधली में उसकी हत्या कर दी गई थी। आसिफ ने 4 साल पहले दुधली की रहने वाली युवती से कोर्ट मैरिज की थी। मृतक के पिता अब्दुल रशीद ने बताया कि युवती अपने पति आसिफ के साथ ससुराल में कुछ दिन रही और मायके जाने के बाद फिर कभी वापस ससुराल नहीं लौटी। युवती के गांव दूधली के ग्राम प्रधान व युवती के मामा लड्डन, उसके भाई दिलशाद व छुन्नन और लड़की के भाई नजाकत व लियाकत उसके बेटे से रंजिश रखते थे। इसी वजह से आरोपियों ने निकाह को स्वीकार नहीं किया और फर्जी निकाह बताया।

पत्नी को भेजने के बहाने बुलाया, फिर मार डाला

मृतक के पिता का आरोप है कि शनिवार को आसिफ को युवती के मायके वालों ने उसकी पत्नी को भेजने के बहाने से बुलाया। आसिफ अपने भाई आबिद और बहन को लेकर बाइक से दुधली गया, तो वहां पर लड्डन, दिलशाद, छुन्नन, नजाकत, लियाकत ने उस पर जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक आसिफ किरतपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके ऊपर 12 से ज्यादा केस दर्ज थे। मृतक युवक कश्मीर में रहकर पीओपी का काम करता था और अभी कुछ दिन पहले ही अपने गांव आया था।

इसे भी पढ़ेंं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here