उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब चरवाहों को नदी के किनारे एक बक्से में एक महिला का बुरी तरह से कुचला हुआ शव मिला। चरवाहों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने बक्से को खुलवाया तो सबके होष उड़ गए। तेज बदबू से वहां खड़ा होना मुश्किल था, किसी तरह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन महिला की पहचान नही हो सकी। ग्रामीणों के अनुसार शव को बक्से में रखकर रात में ही यहां फेंका गया है, क्योंकि ग्रामीण रोज जानवर चराने जाते हैं। इससे पहले बक्सा यहां नहीं देखा गया। पुलिस जिले व आसपास के जिलों में दर्ज हुई गुमशुदगी का ब्योरा जुटा रही है।
दुर्गंध उठने पर पड़ी लोगों की नजर
बीघापुर-गढ़ाकोला मार्ग में जाजनपुर मोड़ के पास कमरिया बाबा मंदिर के समीप लोन नदी पुल के पास से तेज दुर्गंध उठ रही थी चरवाहों ने जाकर वहां देखा तो नदी के किनारे एक बड़ा बक्सा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को इसकी सूचना दी। कोतवाल अखिलेश तिवारी मौके पर पहुंचे और बक्से को बाहर निकलवाया। उसे खोलने पर उसमें करीब 40 साल की महिला का शव मिला है। शव को पॉलिथीन में कई बार लपेटा गया है। सिर पर किसी वजनदार चीज से वार और चेहरा कूचने का भी शक है। मृतका हल्के गुलाबी रंग का सलवार सूट पहने थी। उसके हाथ में कलावा भी बंधा है। स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार शाम तक कोई बक्सा नहीं था।
72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा
रात में ही कहीं से बक्से में बंद करके शव को किसी वाहन से यहां लाकर पुल के नीचे नदी में फेंक दिया है। बीघापुर सीओ माया राय ने बताया कि शव करीब 15 दिन पुराना है। कहीं से लाकर यहां फेंका गया है। पहचान न होने से मर्च्युरी में रखवाया गया है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंं…
- धार्मिक पर्यटकों का पसंदीदा प्रदेश बना यूपी तमिलनाडु को पीछे छोड़ आगे निकले काशी मथुरा, कमाई में हुई वृद्धि
- केंद्रीय मंत्री के घर में कत्ल का पर्दाफाश: नशे में हुआ विवाद तो दोस्तों ने ही की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- सोशल मीडिया पर सोफिया अंसारी ने बिकिनी शेयर किया सेक्सी और हाट पिक्चर, जो हो रही हैं वायरल